मुरादाबाद, दिसम्बर 11 -- मुरादाबाद। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। गुरुवार को विकास प्राधिकरण की टीम ने शिमलाठेर इलाके में 8000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनाई जा रही फैक्ट्री को सील करने की कार्रवाई की। विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज वर्मा ने बताया कि महेश अग्रवाल के द्वारा यह फैक्ट्री अवैध तरीके से बनाई जा रही थी। नोटिस दिए जाने के बाद भी निर्माण कार्य किया जा रहा था। फैक्ट्री को सील करने की कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...