बरेली, जुलाई 24 -- एंटी करप्शन टीम ने आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते गजनेरा के चकबंदी लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया। चकबंदी लेखपाल सहायक चकबंदी कार्यालय-3 में रिश्वत लेते पकड़ा गया है। उसके खिलाफ सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन के पुलिस उपाधीक्षक के मुताबिक, भुता के गजनेरा निवासी बाबूराम ने जमीन की पैमाइश के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। उनकी शिकायत थी कि इसके लिए चकबंदी लेखपाल हरीश कुमार रिश्वत मांग रहा है। कई बार संपर्क करने के बाद भी जब बिना रिश्वत दिए काम नहीं हुआ तो बाबू राम ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन से शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन ट्रैप टीम प्रभारी बब्बन खां ने टीम के साथ घेराबंदी की। बुधवार को सहायक चकबंदी कार्यालय-3 में जब चकबंदी लेखपाल हरीश कुमार ने 8 हजार रुपये की रिश्वत ली तो टीम ने उसे द...