ललितपुर, दिसम्बर 31 -- अतिपिछड़े कहे जाने वाले बुन्देलखण्ड स्थित ललितपुर जनपद में विकास की रफ्तार भले ही मंद हो लेकिन उसमें निरंतरता बरकरार है। आगामी 2026 में इस जनपद को यात्री सुविधाओं के मजबूत विकल्प मिलेंगे और शिक्षा के क्षेत्र में भी अमूलचूल परिवर्तन के आसार हैं। सिर्फ यही नहीं, शहर स्थित प्रमुख सड़कों की दशा में भी वृहद बदलाव देखने को मिलेगा। जिलाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला और जिम्मेदार विभाग इस प्रयास में जुटे हैं। रोड़ा में बनकर तैयार उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बस स्टेशन के जल्द संचालन की संभावना है। इस बस स्टेशन से बसों के दौड़ने से जनपद के लोगों को आवागमन सुविधाओं का मजबूत विकल्प मिलेगा। इसके अलावा जनपद में 33 राजकीय हाईस्कूल और सात इंटर कालेज निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद इनमें से अधिकतर का काम भी युद्धस्तर पर...