ललितपुर, दिसम्बर 27 -- आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से ग्राम चीराहार में ड्रोन कैमरे की मदद से डेरे को चिन्हित करके ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इस दौरान जगह-जगह छिपाकर रखा आठ हजार किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। वहीं डेढ़ सौ लीटर कच्ची शराब भी बरामद की गयी। जनपद में कच्ची शराब का निर्माण गांवों में कुटीर उद्योग का रूप ले चुका है। इसमें गरीब घरों के ग्रामीणों के साथ माफिया शामिल हो चुके हैं। इस शराब को बनाने से लेकर बेचने तक की व्यवस्थाएं बनी हुई हैं। इस अवैध कारोबार की कमर तोड़ने के लिए शनिवार को पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से ग्राम चीराहार में धावा बोला। इस मौके पर ड्रोन कैमरों की मदद से शराब के डेरे पर सटीक कार्रवाई की गयी। विभिन्न स्थानों और जमीन के भीतर छिपाकर रखे गए आठ हजार किलोग्राम लहन को जमीन में बहाकर नष्ट किया गया। इसके अला...