फतेहपुर, फरवरी 1 -- खागा, संवाददाता। खागा पुलिस ने घर के बाहर खेलते समय लापता हुए छह वर्षीय मासूम को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मास्टरमाइंड महिला ने एक युवक को आठ हजार रुपये का लालच देकर मासूम को अगवा कराया था। वह मासूम को बेचने के फिराक में थी। बताते चलें कि बीते 29 जनवरी को कोतवाली क्षेत्र के गांव खैरई निवासी जुम्मन उर्फ कलीम का छह वर्षीय बेटा कल्लू उर्फ उजैस घर के बाहर खेलते समय अचानक गायब हो गया था। घटना की सूचना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने एक प्रतिष्ठान के घर के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जिसमें पड़ोसी युवक निजाम उसको लॉलीपॉप का लालच देकर अपने साथ लेकर चला गया। गुरूवार को ही पुलिस ने संदिग्ध युवक निजाम को पकड़कर पूछताछ की। उसने बताया कि गांव खैरई निवासी युवती गुड़िया पत्नी लवकेश ने उ...