सिद्धार्थ, नवम्बर 29 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जनपद समेत प्रदेश भर में चिकित्सक विहीन चल रहे स्वास्थ्य केंद्रों के मामले का न्यायालय ने संज्ञान लिया है। उच्च न्यायालय लखनऊ बेंच में पड़ी याचिका की सुनवाई करते हुए बेंच ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों की तैनाती का आदेश दिया है। न्यायालय के आदेश पर जनपद में चिकित्सक विहीन आठ स्वास्थ्य केंद्रों पर शनिवार को चिकित्सकों की तैनाती कर दी गई है। इन चिकित्सकों की तैनाती होने से 40 हजार की आबादी को इलाज में काफी राहत मिल जाएगी। दरअसल, उच्च न्यायालय लखनऊ बेंच, लखनऊ में जनहित याचिका दायर की गई थी। यह याचिका पंकज मिश्र बनाम भारतीय संघ व अन्य ने दायर किया था। जिसमें चिकित्सक विहीन स्वास्थ्य केंद्रों का विषय उठाया गया था। इस विषय पर महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, उप्र लखनऊ व निदेशक ...