प्रयागराज, सितम्बर 26 -- प्रयागराज। मिशन शक्ति अभियान 05 के तहत बालिकाओं में आत्मरक्षा कौशल, आत्मविश्वास पैदा करने एवं किसी भी अप्रत्याशित घटना से बचाव के लिए मानसिक एवं शारीरिक रुप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से बालिकाओं का आत्मरक्षा प्रशिक्षण शुक्रवार से शुरू हो गया। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने बताया कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिविल लाइंस, जीजीआईसी कटरा, फूलपुर, फाफामऊ, हंडिया, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दांदूपुर व मोहब्बतगंज चाका और राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेवनियां में मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षिकाएं प्रशिक्षण दे रही हैं। अभियान के तहत बालिकाओं को अराजक तत्वों को मुक्का मारने, गिराने, पैर से मारने के अलावा पेन, हेयरपिन, क्लचर, नेलकटर, बेल्ट, दुपट्टा, मोबाइल फोन, ब्लेड, पेपर कटर, पेपर स्प्रे, सेनिटाइ...