भागलपुर, अगस्त 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता आदेश के बावजूद स्कूलों में होने वाली प्रार्थना सभा की तस्वीरें न भेजना जिले के आठ स्कूलों के हेडमास्टरों को महंगा पड़ गया। इस मामले में शिक्षा विभाग ने आठों स्कूलों के प्रधानाचार्य का एक-एक दिन का वेतन का आदेश जारी कर दिया। शिक्षा विभाग ने जिले के सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को आदेश दिया था कि स्कूलों में होने वाले प्रार्थना सभी की तस्वीरें रोजाना विभाग के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर को भेजना था। लेकिन आठ अगस्त को मध्य विद्यालय गौरीपुर, 18 अगस्त को मध्य विद्यालय बकचप्पर, 20 अगस्त को मध्य विद्यालय मिर्जापुर व कन्या मध्य विद्यालय ईशीपुर, 21 अगस्त को मध्य विद्यालय बिशुनपुर जिच्छो, मध्य विद्यालय खैरा कदवा व मध्य विद्यालय नुरपुर और 25 अगस्त को मध्य विद्यालय साहू टोला परबता में हुए प्रार्थना सभा की तस्...