लखीमपुरखीरी, अप्रैल 22 -- लखीमपुर। जिले की 1164 ग्राम पंचायतों में से आठ सौ से ज्यादा ग्राम पंचायतों के परिवार रजिस्टर डिजिटल हो गए हैं। 30 अप्रैल तक सभी ग्राम पंचायतों के परिवार रजिस्टर डिजिटल हो जाएंगे। परिवार रजिस्टर डिजिटल हो जाने से इनमें अब मनमाने ढंग से संशोधन नहीं हो सकेगा। वहीं लोगों को परिवार रजिस्टर की नकल प्राप्त करने के लिए महीनों नहीं दौड़ना होगा। परिवार रजिस्टर का लेखाजोखा सचिव के पास रहता था। कई बार लोगों को जब परिवार रजिस्टर की नकल की जरूरत होती थी वह सचिव के चक्कर लगाता था। रजिस्टर भी अपडेट नहीं मिलते थे। इसको देखते हुए सरकार ने परिवार रजिस्टर को डिजिटल करने का निर्देश दिया। इसके लिए एक कंपनी को जिम्मेदारी दी गई। सचिवों को निर्देश दिया गया कि ग्राम पंचायत के परिवार रजिस्टर को अपडेट कर उपलब्ध कराएं। परिवार रजिस्टरों को स्...