पीलीभीत, नवम्बर 12 -- स्प्रिंगडेल कालेज में दो दिवसीय वार्षिक स्पोर्टस मीट का समापन हो गया। कार्यकारी निदेशक डॉ. हेमंत जगोता, प्रधानाचार्य प्रिया आनंद ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। रिले रेस सब जूनियर वर्ग में ब्रह्मपुत्र हाउस के तनिष, अंकुर, ऋषभ, ईशान प्रथम, गंगा हाउस के राज, सुमाइल, आदर्श, आयुष द्वितीय, गोदावरी हाउस के अभिमन्यु अयान, दिव्यांश, रुद्राश तृतीय रहे। जूनियर वर्ग से गोदावरी हाउस के अनुराग प्रथम, हिमांशु, यश, व ऋतनेश। ब्रह्मपुत्र हाउस के गगनदीप,आकाश, वंश, ऋषभ द्वितीय, यमुना हाउस के सिमरदीप, लक्ष्य, विराट, ऐश्वर्य तृतीय रहे। 800 मीटर दौड़ में सुखमनजीत प्रथम, सुधीर द्वितीय, गोठ आरिश तृतीय रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...