रुद्रप्रयाग, अप्रैल 24 -- राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में 50वां स्वर्ण क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ हो गया। समारोह के मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल एवं रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने उद्घाटन करते हुए सभी को बधाई दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. कैलाश चंद्र दुदपुड़ी ने सभी अथितियों का स्वागत किया। केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को खेल के प्रति जागरूक होना चाहिए, इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की आपार संभावनाएं हैं। रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि खेल महज एक खेल नहीं है अपितु उसमें सम्पूर्ण जीवन दर्शन होता है। निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उदीयमान योजना को धर...