गाजीपुर, नवम्बर 6 -- गाजीपुर, संवाददाता। महानिरीक्षक निबन्धन, उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश पर स्टाम्प एवं रजिस्टेशन विभाग के ऑनलाईन पोर्टल के लिए प्रयुक्त एनआईसी की ओर से संचालित मेघराज क्लाउड सर्वर को नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड पर स्थानान्तरित किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए 08 नवंबर से 11 नवंबर तक सर्वर पर रख-रखाव एवं स्थानान्तरण का कार्य किया जायेगा, जिसके फलस्वरूप इस अवधि में लोगों की ओर से ऑनलाईन लेखपत्र पंजीकरण एवं अन्य आवेदनों का कार्य अस्थायी रूप से बाधित रहेगा तथा उप निबन्धक कार्यालयों में पंजीकरण या रजिस्ट्रेशन का कार्य नहीं किया जाएगा। वित्त एव राजस्व अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि निबंधन कार्यालयों में लेखपत्रों का पंजीकरण एवं अन्य आवेदनों का कार्य अस्थायी रूप से बाधित रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...