अयोध्या, अप्रैल 8 -- अयोध्या, संवाददाता। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर का आठ अप्रैल से 10 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तावित है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष द्वारा देश के विभिन्न राज्य महिला आयोग के साथ जनपद में इंटरैक्टिव बैठक का आयोजन आठ, नौ व 10 अप्रैल को किया जाना है। राष्ट्रीय महिला आयोग व देश के विभिन्न राज्य महिला आयोग के 108 पदाधिकारियों द्वारा बैठक के साथ ही अन्य कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जायेगा। आठ अप्रैल को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगी। आठ अप्रैल को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर की अध्यक्षता में अवध विश्वविद्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने प...