मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर। सिविल सर्जन कार्यालय आठ दिसंबर से मॉडल अस्पताल की तीसरी मंजिल से चलेगा। डीएम के निर्देश के बाद कार्यालय शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। कई सामान पुराने कार्यालय से नये कार्यालय ले जाए गए। उम्मीद है कि शनिवार को भी कुछ काम नये कार्यालय से होंगे। हालांकि, मॉडल अस्पताल में लिफ्ट ठीक से काम नहीं करने के कारण कर्मियों और आम लोगों को तीसरी मंजिल पर जाने में परेशानी हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...