चम्पावत, अगस्त 30 -- टनकपुर में देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने पर्यावरण मित्रों ने लंबित मांगों के निस्तारण की मांग की है। ऐसा नहीं किए जाने पर उन्होने आठ सितंबर से कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। इस संबंध में उन्होंने ईओ को ज्ञापन दिया। टनकपुर में शनिवार को पर्यावरण मित्रों ने ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी को 11 सूत्रीय ज्ञापन दिया। उन्होंने एसीपी का लाभ देने, पारिवारिक पेंशन के महंगाई भत्ते का लाभ देने, मोहल्ला स्वच्छता समिति के कर्मचारियों को वर्दी देने व वेतन को खाते में डालने समेत 11 सूत्रीय लंबित मांगों के निराकरण की कार्यवाही करने को कहा। शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर आठ सितम्बर से कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। ज्ञापन में शाखा अध्यक्ष कमलेश वाल्मीकि, मंत्री सुनील वाल्मीकि, विनोद कुमार, ऋतिक वाल्मीकि, राकेश वाल्मीकि के हस्त...