संभल, जून 15 -- चन्दौसी कोतवाली क्षेत्र में बुधवार शाम बाइक सवार सर्राफ से हुई लूट मामले में पुलिस की दस टीमें जुटी हैं। पुलिस टीमें आठ से अधिक जिलों में 250 से अधिक कैमरे खंगाल चुकी हैं और 80 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी हैं। पुलिस टीमों को महत्वपूर्ण साक्ष्य हाथ लगे हैं, जिन पर काम चल रहा है और जल्द सफलता मिलने की उम्मीद है। सीकरी गेट निवासी अनोज कुमार की कुढफतेहगढ़ में सर्राफ की दुकान है। बुधवार शाम वह भाभी मोनिका के साथ दुकान बंद करके गांव होता हुआ चन्दौसी आ रहा था। गांव जारई से पहले वाटर पार्क के पास दो बाइकों पर सवार पांच बदमाशों ने हथियारों के बल पर रोककर थैला लूट लिया था। जिसमें नकदी व लाखों रुपये के जेवर थे। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने वारदात के खुलासे के लिए दस टीमें लगाई हैं। जो निरंतर जुटी हैं। पुलिस की टीमें संभल ही नह...