जहानाबाद, अगस्त 30 -- रतनी, निज संवाददाता। बिहार प्रदेश स्वच्छता पर्यवेक्षक सह स्वच्छता कर्मी संघ पटना के आह्वान पर रतनी प्रखंड के विभिन्न पंचायत में कार्यरत स्वच्छता कर्मी एवं पर्यवेक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। कर्मियों ने सेवा अबधि को बिस्तार कर 60 बर्ष करने एवं बकाया राशि का भुगतान अबिलम्ब करने सहित आठ सूत्री मांगों से संबंधित मांग पत्र बीडीओ आकांक्षा कुमारी, समन्वयक राजेश कुमार को सौंपा। इस दौरान स्वच्छता कर्मी ने कहा कि स्वच्छता पर्यवेक्षक को अंशकालीन से हटाकर पूर्णकालीन करने, संविदा लागू करने, बकाया मानदेय का भुगतान करने, स्वच्छता कर्मी का मानदेय बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल किया जा रहा है। हालांकि स्वच्छता कर्मियों के हड़ताल पर जाने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार से कचरा उठाव बंद कर द...