हजारीबाग, मार्च 1 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। केरेडारी कोल माइंस में कार्य कर रहे बीजीआर कंपनी से हो रहे प्रदूषण रोकने समेत आठ सूत्री मांग को लेकर शनिवार को धरना प्रदर्शन का आयोजन हुआ। बेंगवरी गांव के सैकड़ो महिलाओं ने केरेडारी कोल माइंस के काटा घर कर निकट इस धरना प्रदर्शन किया। एनटीपीसी अधीनस्थ कार्य कर रहे बीजीआर कम्पनी से आठ सूत्री मांग की है। जिसमे धूल और प्रदुषण रोका जाय, महिलाओं को रोजगार, प्रत्येक घर में नौकरी, कम्पनी में काम कर रहे कामगारों को हटाने या बैठाने की बात नहीं की जाय, उसी डेट पर नियुक्ति पत्र दिया जाय, बेंगवरी गांव में पीने का पानी के लिए जगह जगह पर बोरिंग की जाय, कम्पनी के द्वारा गांव गलियों में समय समय पर पानी का छिड़काव किया जाय आदि मांग शामिल है। उपर्युक्त मांगो पर एनटीपीसी व कम्पनी के पदाधिकारियों ने लिखित दिया है कि 5 म...