धनबाद, अगस्त 8 -- झरिया, प्रतिनिधि। बस्ताकोला कोलियरी कार्यालय मे गुरुवार को आठ सूत्री मांग को लेकर प्रबंधन व राकोमयू नेताओ के बीच वार्ता हुई। वार्ता के दौरान समर्थको ने बस्ताकोला ओसीपी लोडिंग पॉइंट पर बंद डीओ ट्रक लोडिंग शुरू करने की मांग पर जमकर नारेबाजी किया। वार्ता का नेतत्व कर रहे यूनियन के गणेश निषाद एव महेद्र पासवान ने कहा कि प्रबंधन जान बुझ कर मैनुअल लोडिंग बंद किए है। जिसके कारण करीब आठ सौ गरीब अंसगठित मजदूरो का बेरोजगार हो गये है। वही अन्य लंबित मांग जल छिड़काव,प्रदूषण, रोजगार पर प्रबंधन ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। वार्ता मे यूनियन के महामंत्री एके झा के प्रतिनिधि के रूप मे सुरेश ताती उपस्थित थे। वही प्रबंधन के ओर से उप महाप्रबंघक सह प्रभारी पीओ टी पासवान ,कोलियरी प्रबंघक अभिषेक कुमार, भोला पासवान, नंदू साव ,पप्पू पासव...