खगडि़या, अगस्त 29 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि आठ सूत्री मांगो को लेकर प्रखंड विभिन्न पंचायतों में कार्यरत स्वच्छताकर्मी व पर्यवेक्षक अनिश्चितकालीन हडताल चले गए हैं। मौक़े पर ये लोग न्यायोचित मांग का पत्र बीडीओ को सौंपते हुए स्वच्छता कर्मी ने कहा कि स्वच्छता पर्यवेक्षक को अंशकालीन से हटाकर पूर्णकालीन किया जाय। ग्रामीण विकास विभाग के गत 8 नवंबर के जारी पत्र के अलोक में संविदा लागू किया जाय। पंचायती राज विभाग द्वारा निर्गत 15 जनवरी 2021 के पत्र के तहत 20 हजार रुपए प्रति महीना लागू करने, सेवाकाल बिना शर्त 60 वर्ष तक किये जाने, सभी बकाया मानदेय अविलंब भुगतान करने तथा स्वच्छता कमी का मानदेय कम से कम 10 हजार रुपए प्रति माह लागू किया जाय। इधर कई ने बताया कि कार्य अवधि में मृत्यु होने पर आकिस्मक मृत्यु का लाभ के साथ उस परिवार के एक सदस्य को उस पद पर ...