बोकारो, अक्टूबर 16 -- बेरमो, प्रतिनिधि। हिन्द मजदूर सभा से संबद्ध जनता मजदूर संघ एएडीओसीएम (अमलो) ने गुरुवार को परियोजना कार्यालय में प्रबंधन के साथ 8 सूत्री मांगों पर वार्ता की। प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी राजीव कुमार, खान प्रबंधक मुनीनाथ सिंह, पर्सनल मैनेजर अभिषेक सिंहा, सेफ्टी ऑफिसर उमेश कुमार, प्रोजेक्ट इंजीनियर एससी सिंहा, माइनिंग मैनेजर संतोष कुमार, सिविल इंजीनियर राम लखन व इंजीनियर अभिषेक कुमार गुप्ता थे। वहीं संघ की ओर से एरिया सचिव विकास कुमार सिंह ने मजदूरों की मांगों को रखा। मांगों में मजदूर आवासों की मरम्मत करने, आवासीय कॉलोनी में नियमित पेयजल व बिजली आपूर्ति करने, कॉलोनियों में कचरे की सफाई, स्ट्रीट लाइट और सिविल कार्यों का अधिकारियों के निरीक्षण के उपरांत संवेदक को भुगतान करने, खदानों में हॉल रोड की मरम्मत, शौचालय का...