हल्द्वानी, अगस्त 30 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। मालिकाना अधिकार समेत आठ सूत्री मांगों पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने से नाराज बागजाला गांव के लोगों ने अनिश्चितकालीन के धरने के 13 वें बाइक रैली निकाली। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर जल्द ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन को तेज करेंगे। शनिवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत धरना स्थल से बागजाला गांव के विभिन्न मार्गों से होकर ग्रामीणों ने वाहन रैली निकाली। रैली में सैकड़ों ग्रामीणों ने भागीदारी की। मालिकाना अधिकार ले के रहेंगे, राजस्व गांव घोषित करो, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाओ, पंचायत चुनावों का अधिकार बहाल करो नारों के साथ वाहन रैली निकाली गई। वाहन रैली के बाद प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि अब भी आठ सूत्रीय मांगों पर ग्रामीणों के पक्ष में निर्णय नहीं लिया...