बेगुसराय, सितम्बर 6 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन तथा बिहार ग्रामीण लोहिया स्वच्छता अभियान से जुड़े स्वच्छता पर्यवेक्षक तथा स्वच्छता कर्मी अपनी आठ सूत्री मांगों के समर्थन में शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने इस आशय का मा़ंग पत्र शनिवार को बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय को सौंपा‌। स्वच्छता पर्यवेक्षक कन्हैया कुमार ने बताया कि पूर्व में स़ंघ द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में हुए समझौते को लागू नहीं किया गया‌। अत एव बाध्य होकर पुनः हड़ताल पर जाना पड़ा। इनकी प्रमुख मागों में स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता मित्र को पूर्णकालिक कर्मी घोषित करने, ग्रामीण विकास विभाग के पत्रा़ंक 1353664 के तहत संविदा लागू करने, स्वच्छता पर्यवेक्षक का मानदेय 20 हजार रुपये, स्वच्छता मित्र का मान...