बस्ती, जुलाई 2 -- बस्ती, निज संवाददाता। भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक वामन मेश्राम के आह्वान पर आठ सूत्री मांगों को लेकर आयोजित भारत बंद की कड़ी में पद यात्रा निकाल कर प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष आरके आरतियन के संयोजन में बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की कटेश्वर पार्क स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद डीएम कार्यालय तक पद यात्रा निकाली गई। मांगों में चुनाव प्रक्रिया में व्यापक सुधार कर ईवीएम के स्थान पर बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाने, ओबीसी एवं सभी जातियों की जाति आधारित जनगणना कराने, मूल निवासी बहुजन महापुरुषों का आरएसएस और भाजपा द्वारा संसद में विरोध बंद करने, बोध गया के महाबोधित महाविहार से अतिक्रमण हटवाकर उसे बौद्ध अनुयाइयों के नियंत्रण में किये जाने, वक्फ संसोधन विधेयक संशोधन को वापस लिए जाने, आदिवासियों को अधिकार दिए जाने,...