हल्द्वानी, सितम्बर 17 -- हल्द्वानी। अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला कमेटी के नेतृत्व में ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 31वें दिन भी जारी रहा। बुधवार को धरने के दौरान किसान नेता आनन्द सिंह नेगी ने कहा कि आज जिस तरह से सैकड़ों लोगों ने धरने में भागीदारी की है वह बता रहा है कि यह आंदोलन सफल होकर रहेगा। उन्होंने कहा कि 20 सितंबर को बुधपार्क हल्द्वानी में विशाल भूमि अधिकार सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें बागजाला समेत तमाम वन भूमि, नजूल भूमि, कच्ची जमीनों पर दशकों से बसे हुए लोग भागीदारी कर अपनी दावेदारी पेश करेंगे। वार्ड मेंबर रोहित कुमार, कांग्रेस नेता पुष्कर सिंह दानू, कुंदन सिंह मेहता, प्रदीप बथ्याल, गिरधर बम, रमेश कुमार, गोविन्द बल्लभ भट्ट, सुल्तानगरी के मोहन सिंह, बची सिंह कपकोटी समर्थन देने पहुंचे। धरने में डॉ. उर्मिला रैस्...