हल्द्वानी, अगस्त 31 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। बागजाला गांव में भूमि के मालिकाना अधिकार समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना रविवार को 14वें दिन भी जारी रहा। अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला के बैनर तले चल रहे धरने में कुमाऊं विश्वविद्यालय कार्यपरिषद के पूर्व सदस्य एडवोकेट कैलाश जोशी ने कहा कि कानूनी और मानवीय दोनों पहलुओं से बागजाला के लोग मालिकाना अधिकार के पूरी तरह हकदार हैं। यहां के निवासियों की बसासत का लंबा इतिहास ब्रिटिश काल से है, अतः न्याय का तकाजा यही है कि दशकों से अपनी जिंदगी की कमाई बागजाला गांव में लगा चुके लोगों को, जो जहां पर है वहीं पर स्थाई रूप से रहने और खेती बाड़ी का अधिकार दिया जाए। किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी ने कहा कि जनता की एकता से ही मांगें पूरी हो सकती हैं। इस दौ...