कोडरमा, मार्च 3 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। प्रखंड में उरवां में आठ सूत्रों मांगों को लेकर डीवीसी विस्थापित संघर्ष समिति द्वारा पिछले 25 दिनों से जारी बेमियादी धरना का कांग्रेस नेता अरुण साहू और कांग्रेस ओबीसी जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने समर्थन किया है। रविवार को समर्थन में पहुंचे कांग्रेस नेता अरुण साहू ने कहा कि उरवां के लोगों की आठ सूत्रों मांग बिल्कुल जायज है। इन मामलों पर प्रतिनिधिमंडल के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के सामने रख कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलेंगे और इन मुद्दों के निदान के लिए तुरंत बात कर मांग पूरी करवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इतने दिनों से संघर्ष समिति सदस्यों से जिला प्रशासन के किसी अधिकारी के नहीं मिलने आना प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता है। कांग्रेस ओबीसी जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने ...