भागलपुर, जुलाई 19 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएसन के सदस्यों ने आठ सूत्री मांगों को लेकर कहलगांव प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर धरना दिया। धरना का नेतृत्व एसोसिएसन के अनुमंडल अध्यक्ष प्रणव कुमार उर्फ छोटू पांडेय ने किया।धरना स्थल पर आयोजित सभा को प्रदेश संगठन मंत्री शशिधर प्रसाद सिंह,जिला मंत्री प्रदीप कुमार, हरिहर प्रसाद जैसवाल, सोनी कुमारी ,जटाशंकर सिंह,खोखा पासवान,मोतीलाल भगत आदि ने संबोधित करते हुए जन वितरण प्रणाली के डीलरों की समस्याओं को विस्तार से रखे। 22 जुलाई को पटना में आयोजित विधानसभा घेराव का समर्थन करते हुए शामिल होने का निर्णय लिया गया।धरना के बाद मांगपत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...