मधेपुरा, सितम्बर 20 -- कुमारखंड,निज संवाददाता।अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान में कार्यरत स्वच्छता पर्यवेक्षक शुक्रवार को बैठक कर अपनी मांगों को पूरा करने की मांग सरकार से की। मानदेय वृद्धि और संविदा कर्मियों के सामान लाभ प्रदान करने की मांग को लेकर 27 अगस्त से स्वच्छता पर्यवेक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने कहा कि सरकार द्वारा मांगे पूरी कर लेने से स्वच्छ बिहार अभियान को भी नई गति मिलेगी। मौके पर मौजूद पर्यवेक्षक ने बताया कि आठ सूत्री मांगों में प्रमुख रूप से स्वच्छता पर्यवेक्षक को अंशकालिक से हटाकर पूर्णकालिक किया जाए। पंचायती राज विभाग के पत्र के तहत स्वच्छता पर्यवेक्षक को 20 हजार रुपए प्रतिमाह देने, बिना शर्त सेवाकाल की अवधि 60 वर्ष करने, सभी प्रकार के बकाया मानदेय का भुगतान अविलंब करने, ...