हल्द्वानी, सितम्बर 14 -- हल्द्वानी। बागजाला के ग्रामीणों ने थाली बजा कर अपनी 8 सूत्रीय मांग उठायी। रविवार को वक्ताओं ने कहा कि 28 दिन से चल रहे धरना, कैंडल मार्च, वाहन रैली, भैंस के आगे बीन बजाना, मोबाइल फ्लैश लाइट मार्च करने के बाद भी भाजपा की राज्य सरकार की घोर उपेक्षा के खिलाफ रोष व्यक्त करने को धरना स्थल पर जोर-जोर से थाली बजाकर धामी सरकार को जगाने का प्रयास किया गया। तय किया गया कि 20 सितंबर को बुधपार्क हल्द्वानी में अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला की ओर से भूमि अधिकार सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। यहां डॉ. उर्मिला, वेद प्रकाश, आनन्द सिंह नेगी, जीआर टम्टा, सुंदर लाल बौद्ध, एड. गंगा प्रसाद, कमला लटवाल, बची सिंह कपकोटी, डॉ. कैलाश पाण्डेय रईस अहमद, रियासत अली, पंकज चौहान, प्रेम सिंह नयाल, राजदा, सोहन लाल, प्रताप सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।...