दरभंगा, जुलाई 20 -- सिंहवाड़ा। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर के तले प्रखंड के पीडीएस विक्रेताओं ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया। आठ सूत्री मांगों के समर्थन में आयोजित धरने के बाद मार्च निकालकर बीडीओ अमरेन्द्र पंडित को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में आगामी 22 जुलाई को विधानसभा घेराव के लिए एकजुट होने की बात कही। डीलर अपनी मांगों के समर्थन में प्रखंड मुख्यालय पर नारेबाजी कर रहे थे। संघ के अध्यक्ष महेश्वर साह उर्फ महादेव साह की अध्यक्षता एवं सचिव एहतेशाम रिजवी के संचालन में हुई सभा में वक्ताओं ने जन वितरण विक्रेताओं की उपेक्षा का आरोप सरकार पर लगाया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार हमें मामूली कमीशन पर काम करने को विवश कर रही है, जबकि अन्य प्रदेशों में डीलरों को मानदेय की भी व्यवस्था है। उन्होंने सरकार से सरकारी सेवक ...