सोनभद्र, जून 9 -- सोनभद्र, संवाददाता। बदायूं में टीकाकरण करके घर लौट रही आशाकर्मी का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किए जाने की घटना के विरोध में सोमवार को उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन के बैनर तले आशा कार्यकत्रियों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। घटना के विरोध में नारेबाजी किए। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित आठ सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकत्रियों ने अपराधियों की गिरफ्तारी किए जाने और विशेष अदालत में मुकदमे की सुनवाई कर त्वरित न्याय दिलाए जाने की मांग की। इसके साथ ही पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिए जाने एवं प्रदेश भर की आशा, संगिनी कर्मियों की सुरक्षा की गारंटी दिए जाने पर जोर दिए। निजी चिकित्सालयों के गर्भवती महिलाओं के भर्ती ...