बक्सर, मई 5 -- बक्सर। आठ सूत्री मांगों के तत्काल निराकरण को लेकर सोमवार को बिहार राज्य स्थानीय निकाय और भाकपा माले के नेतृत्व में नप अधिकारी को पत्र सौंपा गया। साथ ही इन मांगों को हल नहीं किए जाने पर आने वाले दिनों में जुझारू आंदोलन खड़ा करने की चेतावनी दी। भाकपा माले के नगर सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि इसकी सारी जिम्मेदारी और जबाबदेही नगर परिषद और प्रशासन की होगी। प्रतिनिधि मंडल में माले सह मजूदर नेता संजय शर्मा, आइसा के नगर अध्यक्ष अखिलेश ठाकुर, सफाई कर्मी मुकेश कुमार, शेषनाथ राम व सागर वासफोर मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...