काशीपुर, मई 2 -- काशीपुर। शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित आठ सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना दिया। जहां उन्होंने कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों पर शिक्षकों के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। शुक्रवार को शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी के नेतृत्व में शिक्षकों ने बीईओ कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। अध्यक्ष चौधरी ने बताया कि ब्लॉक के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित मांग पत्र 17 अप्रैल को बीईओ को सौंपा था। जिसमें समस्याओं के समाधान के लिये एक मई तक का समय दिया गया था। चौधरी ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि बीईओ कार्यालय शिक्षकों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है। धरना प्रदर...