कौशाम्बी, नवम्बर 15 -- उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर लेखपाल संघ ने आठ सूत्री मांगों को लेकर तहसील परिसर में शनिवार को धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद उन्होंने आठ सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। संघ के अध्यक्ष ज्ञानसिंह पाल और तहसील अध्यक्ष रितेंद्र सिंह के नेतृत्व में पूर्ण कार्य का बहिष्कार करते हुए कहा कि पिछले नौ वर्षो से लेखपाल पद की शैक्षणिक योग्यता एवं पदनाम परिवर्तन करने, प्रारंभिक वेतनमान उच्चीकरण, एसीपी विसंगति, मृतक आश्रित लेखपालों की पुरानी पेंशन विसंगति, राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पद सृजन, स्टेशनरी भत्ता सौ रुपये से बढ़ाकर एक हजार रुपये करने, नियत यात्रा भत्ता के स्थान पर वाहन भत्ता वाहन भत्ता/मोटर साइकिल भत्ता अनुमन्य करने, विशेष वेतन भत्ता सौ रुपये से बढ़ाकर दो हजार 500 र...