सीतापुर, नवम्बर 15 -- सीतापुर, संवाददाता। लेखपालों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर धामिनी एम दास को दिया। जिसमें कहा गया है कि मृतक आश्रित लेखपालों की पुरानी पेंशन विसंगति, प्रारंभिक वेतनमान उच्चीकरण, एसीपी विसंगति, विगत नौ वर्ष से लेखपाल पद की शैक्षणिक योग्यता एवं पदनाम परिवर्तन, राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पद सृजन, स्टेशनरी भत्ता 100 से बढ़ाकर 25 सौ रूपये प्रतिमाह करने आदि मूल मांगे पत्राचार और शासन स्तर पर विभागीय सहमति के बाद बनी हुई है। हजारों लेखपाल अपने घर-परिवार से दूर तनाव के बीच चैकरी कर रहे हैं। अंर्तमण्डलीय स्थानांतरण के लिए जारी शासनादेश के अनुसार ऑन लाइन आवेदन मंगा लिये गये हैं, लेकिन स्थानांतरण सूची जारी नहीं की गई है। उप्र लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष कुलदीप रस्तोगी ने ...