आगरा, नवम्बर 15 -- उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने पटियाली के तहसील परिसर में आठ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना व प्रदर्शन किया। लेखपालों ने प्रदर्शन के बाद एडीएम को मांगों के संबंध में ज्ञापन भी सौंपा है। शनिवार को तहसील परिसर में समाधन दिवस का आयोजन हो रहा था। इस दौरान लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया और समाधान दिवस में आए एडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिला मंत्री आदित्य गौतम ने बताया कि यह धरना प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर किया गया है। ज्ञापन में प्रमुख रूप से लेखपालों के प्रारंभिक वेतनमान उच्चीकरण, पदोन्नति के अवसरों में वृद्धि, एसीपी एवं भत्तों में संशोधन, पदनाम परिवर्तन, अंतर मंडलीय स्थानांतरण की सुविधा, पेंशन विसंगतियों का निस्तारण आदि मांगे हैं। इसके अलावा जनसंख्या वृद्धि, शहरीकरण और भूमि क...