आजमगढ़, जून 25 -- आजमगढ़, संवाददाता। कलक्ट्रेट के पास मेहता पार्क में मंगलवार को आठ सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य कर्मचारियों ने सत्याग्रह किया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वावधान में राज्य कर्मीचारी एक दिवसीय भूख हड़ताल कर धरना दिये। तत्पश्चात मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। अध्यक्ष पीएन सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करने, जनवरी 2020 से जुलाई 2021 तक महंगाई भत्ता का एरियर सहित कर्मचारियों ने अन्य मांगों को सरकार पूरा नहीं कर रही है। जिला मंत्री सुबाष पांडये ने कहा कि आउट सोर्सिंग, संविदा आदि पर कार्यकरत कर्मचारियों की सेवा संबंधित सुरक्षा, समान कार्य का समान वेतन, श्रम मंत्रालय से अनुमन्य पारिश्रमिक दिया जाए। सभी कर्मचारियों को ईपीएफ, ईएसआई और बीमा की सुरक्षा अनिवार्य रू...