फतेहपुर, फरवरी 6 -- बिंदकी, संवाददाता। आठ सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट द्वारा एक पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के सभी डग्गामार वाहनों को बंद करने की मांग की गई। इसके अलावा अन्य समस्याएं भी उठाई गई और चेतावनी दी गई की समस्याएं हल न की गई तो आंदोलन किया जाएगा। नगर के राजकीय बस स्टॉप परिसर में बुधवार को 8 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की एक पंचायत हुई। जिसमें मांग की गई कि जनपद के समस्त डग्गा मार वाहनों को बंद करवाया जाए, विद्युत विभाग द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं के कनेक्शन ना काटे जाए और जिनके काटे गए हैं उनको तत्काल प्रभाव से जोड़ा जाए। विकास खंड खजुहा के अंतर्गत रिंद नदी में रामपुर व कुंहु डेरा के बीच पुल का निर्माण करवाया जाए। नेशनल हाईवे में कल्याणपुर में ओवर ब्रिज बनवाने की मांग की गई।...