अमरोहा, जुलाई 19 -- हादसे में पुलिस-प्रशासन व परिवहन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सीएनजी से चल रही स्कूल की आठ सीटर वैन में बच्चों व स्टाफ समेत 17 से ज्यादा लोग सवार थे। इतना ही नहीं वैन की फिटनेस भी नहीं थी। वैन में बच्चे ठूस-ठूस बैठाए गए थे। उधर, पिकअप का चालक भी नशे में धुत बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वह पिकअप को सड़क पर लहराता हुआ चला रहा था। परिवहन विभाग के अफसरों के मुताबिक स्कूली बच्चों को लाने ले-जाने में लगा वाहन सीएनजी या एलपीजी से नहीं चलाया जा सकता। वाहन की फिटनेस की भी समय-समय पर जांच होना जरूरी है। नियमों के मुताबिक निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी नहीं बैठाई जा सकतीं। इसके उलट शुक्रवार को हादसे का शिकार हुई वैन में 17 से अधिक बच्चे व स्कूल स्टाफ सवार था। प्रशासन की रिपोर्ट में भी 15 लोगों के वैन में स...