अमरोहा, जुलाई 21 -- सीएनजी से चल रही स्कूल की आठ सीटर वैन में बच्चों व स्टाफ को ठूसने के मामले में डीएम ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। एआरटीओ द्वारा सौंपी गई जांच रिपोर्ट में वैन से संबंधित कोई भी मानक पूरा नहीं मिला। डीएम निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि स्कूल वैन हादसे के मामले में जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। स्कूली वैन में कोई भी मानक पूरे नहीं थे। उक्त वैन का स्कूल में भी कोई रिकार्ड नहीं मिला है। वैन के वर्तमान मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश पुलिस को दिए गए हैं। पुलिस स्तर से भी मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है। गौरतलब है कि शुक्रवार को हादसे का शिकार हुई वैन में 17 से अधिक बच्चे व स्कूल स्टाफ सवार था। प्रशासन की रिपोर्ट में भी 15 लोगों के वैन में सवार होने का जिक्र किया गया है। क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर जान जोखिम ...