अमरोहा, जुलाई 20 -- सीएनजी से चल रही स्कूल की आठ सीटर वैन में बच्चों व स्टाफ को ठूसने के मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी है। इस संबंध में आला अफसरों की हरी झंडी मिलने का इंतजार किया जा रहा है। वैन से संबंधित सभी कागजात तलब कर लिए गए हैं। लापरवाही से वाहन चलाकर दो लोगों की जान लेने के मामले में पिकअप चालक पर पहले ही मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। शुक्रवार को हादसे का शिकार हुई वैन में 17 से अधिक बच्चे व स्कूल स्टाफ सवार था। प्रशासन की रिपोर्ट में भी 15 लोगों के वैन में सवार होने का जिक्र किया गया है। क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर जान जोखिम में डालने के मामले को लेकर अफसर सख्त है। कई स्तर पर मामले की जांच चल रही है। बताया जा रहा है वैन में क्षमता से अधिक सवारी लादने के मामले में भी मुकदमा दर्ज करने की तैयारी है। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमा...