सोनभद्र, जनवरी 21 -- सोनभद्र/म्योरपुर, हिटी। जनपद में वाहन उपलब्ध न होने के कारण पिछले करीब सात माह से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) ठप पड़ा हुआ है। जिले के कुल दस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में से आठ में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच नहीं हो पा रही है। जिले के सीएचसी म्योरपुर, बभनी, चोपन, कोन, नगवां, दुद्धी, राबर्ट्सगंज के साथ ही ब्लाक पीएचसी चतरा में वाहन नहीं होने के चलते कार्यक्रम बंद है। जबकि ब्लाक केकराही व घोरावल में इसका लाभ बच्चों को मिल रहा है।कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर शून्य से 6 वर्ष के बच्चों की साल में दो बार तथा परिषदीय विद्यालयों में 6 से 18 वर्ष के बच्चों और किशोर-किशोरियों की साल में एक बार स्वास्थ्य जांच की जाती है। नाम न छापने की शर्त पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और परिषदीय विद्यालयों के श...