सहरसा, सितम्बर 1 -- सहरसा, नगर संवाददाता। भाजपा विधायक आवास पर रविवार को बैठक कर 8 सितंबर को सहरसा जिला स्टेडियम में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष साजन शर्मा और संचालन जिला महामंत्री शिव भूषण सिंह ने किया। बैठक में विधायक डॉ आलोक रंजन, पूर्व जिलाध्यक्ष मदन प्रसाद चौधरी माधव समेत कई नेता मौजूद रहे। सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह विधान पार्षद डॉ दिलीप जायसवाल, मंत्री सुमीत कुमार, नितीश मिश्रा, सांसद कौशलेन्द्र कुमार, संजय पासवान सहित एनडीए के अन्य प्रमुख नेता शामिल होंगे। बैठक में मनीष कुमार, अभिलाष कुमार, मनोज यादव, राजीव रंजन साह, मिहिर झा, रिंकी देवी, पूजा सिंह, भैरव झा, अनमोल भगत, मुकेश कुमार मानस, पंकज पाठक, सुमित कुमार सिन्हा, विजय बसंत सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी...