कटिहार, सितम्बर 7 -- मनिहारी। आठ सितंबर को मनिहारी रेलवे मैदान मे एनडीए का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन की तैयारी जोर शोर से कई जा रही है। शनिवार को एसडीएम त्रिलोकीनाथ सिंह तथा एसडीपीओ विनोद कुमार ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया। जदयू के विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शंभु कुमार सुमन ने बताया कि विधानसभा स्तरीय सम्मेलन मे पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी, बिहार सरकार के मंत्री शीला मंडल, ,अशोक चौधरी ,शाहनवाज हुसैन आदि सहित एनडीए के कई नेता मुख्य रूप से शामिल होंगे। उन्होंने कहा की इस कार्यक्रम मे मनिहारी विधानसभा के अमदाबाद, मनसाही तथा मनिहारी के एनडीए कार्यकर्ता मुख्य रूप से भाग लेंगे। मौके पर जदयू के नगर अध्यक्ष प्रकाश मौआर, राजशेखर सिंह लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...