मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ब्रह्मपुरा थाने के बृजबिहारी गली से आठ साल से लापता बुजुर्ग यमुना प्रसाद साह की तलाश के लिए हाईकोर्ट के आदेश पर एसएसपी ने एसआईटी का गठन किया है। एसडीपीओ टाउन टू विनीता सिन्हा, ब्रह्मपुरा थानेदार विजय लक्ष्मी और डीआईयू की टीम अब यमुना प्रसाद साह की तलाश करेगी। आठ साल पहले दर्ज कराए गए अपहरण के केस में कोई कार्रवाई नहीं होने पर यमुना प्रसाद साह के पुत्र दिलीप कुमार ने हाईकोर्ट में अपील की थी। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने एसआईटी गठित कर तलाश के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया है। ब्रह्मपुरा थाने के बृजबिहारी गली से पांच जून 2016 को यमुना प्रसाद साह लापता हो गए थे। उनके पुत्र दिलीप कुमार ने थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया था। इसमें अपनी बहन और बहनोई को ही आरोपित बनाया था। दोनों कोलकाता में ...