मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आठ साल से लापता कुख्यात डकैती सरगना अमरेश ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए सदर थाने की पुलिस ने वारंट लिया है। नौ साल पहले सदर थाना इलाके में हुई लूट कांड के मामले में अमरेश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने वारंट निकाला है। अब गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस के घर की कुर्की जब्ती करेगी। यह केस अमरेश ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए नौ साल से लंबित चला आ रहा था। सिटी एसपी कोटा किरण ने कांड की समीक्षा कर फरार चल रहे अमरेश पर कार्रवाई का निर्देश एसआई चंद्रशेख आजाद को दिया था। अमरेश ठाकुर जिले में कुख्यात डकैत सरगना रहा है। डकैती के दौरान वह केवल धन नहीं लूटता था, बल्कि घर से जवान बेटी तक को उठाकर ले जाता था। पीयर में उसने ऐसी एक घटना को वर्ष 2018 में अंजाम दिया था। बेटी को उठाकर ले जा रहे अमरेश ठाकुर का विर...