कौशाम्बी, अक्टूबर 12 -- अपराधों के त्वरित खुलासे में जिले पुलिस की सबसे बड़ी सहयोगी रही खोजी श्वान 'यूसी की मौत के बाद कौशाम्बी पुलिस डॉग स्क्वाड विहीन हो गई है। ऐसी स्थिति में अपराधियों द्वारा की जा रही घटनाओं के खुलासे में पुलिस को कठिनाइयों के दौर से गुजरना पड़ रहा है। मामले में उच्चाधिकारियों को कई बार पत्र भेजा गया पर आज तक यह सुविधा जिले की पुलिस को नहीं मिल सकी है। ब्लाइंड घटनाओं के खुलासे में पुलिस को डाग स्क्वाड की सख्त जरूरत पड़ती है। आठ वर्ष पहले तक जिले में यूसी नाम का डाग था। पुलिस को कई घटनाओं का खुलासा करने में मदद मिली थी। उसकी मौत के बाद अब जिले की पुलिस को वारदातों की जांच में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। लगभग आठ साल बीतने के साथ जिले के कई पुलिस अधीक्षकों ने विभाग के उच्च अधिकारीयों एवं सीबीसीआईडी लखनऊ को पत्र भेजकर नए ...