प्रयागराज, अक्टूबर 29 -- परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान और गणित विषय के 29334 सहायक अध्यापक भर्ती में रिक्त 1700 से अधिक पदों पर चयन के लिए बुधवार को विज्ञापन जारी हो गया। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के 29 जनवरी और शासन के 19 जुलाई के आदेश के अनुपालन में आवश्यक कार्यवाही के लिए समय सारिणी एवं याचियों की सूची वेबसाइट www.basiceducation.up.gov.in पर उपलब्ध है। पहले आवेदकों से सूची पर आपत्ति ली जाएगी और उसके बाद सत्यापन करते हुए चयन की कार्यवाही पूरी करेंगे। इसी के साथ इस भर्ती में आवेदन करने वाले सैकड़ों बेरोजगारों की आठ साल की लड़ाई भी पूरी हो गई। सर्वोच्च न्यायालय ने 29 जनवरी को बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों को आदेश दिया था कि इस भर्ती में चयनित न्यूनतम कटऑफ से अधिक अंक पाने वाल...