मुजफ्फरपुर, जून 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में 481 भूमिहीन लाभुक अंचलाधिकारियों की लापरवाही से पिछले आठ साल से आवास योजना का लाभ पाने से वंचित हैं। ये लाभुक जिले के 16 प्रखंडों में से छह प्रखंडों के हैं। पिछले महीने डीएम सुब्रत कुमार सेन की आवास योजना की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात सामने आई। इसके बाद डीएम ने सभी सीओ से इन लाभुकों को जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। डीआरडीए से मिली जानकारी के अनुसार ये लाभुक मुशहरी, कांटी, पारू, सकरा, मीनापुर और साहेबगंज प्रखंड के रहने वाले हैं। अपनी जमीन नहीं होने के कारण इन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जबकि इनका चयन वर्ष 2016-17 से 2024-25 के बीच हुआ था। इनमें से 450 लाभुकों का चयन प्रधानमंत्री आवास योजना तो शेष 31 का चयन मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए किया गया ...